तंत्र एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर मनुष्य को एक अजीब सा डर होने लगता है 

समाज में तंत्र को लेकर कई भ्रांतियां हैं जिससे लोग डरते हैं लोग समझते हैं तंत्र केवल लोगों का और समाज का अमंगल ही करता है ऐसा नहीं है गुरुजी उद्देश्य लोगों में तंत्र के प्रति फैलने वाली भ्रांतियां को तोड़ना है तंत्र से होने वाले जनकल्याण को समाज के लोगों को बताना है

वीरेंद्र जी की बाल्यकाल से ही तंत्र-मंत्र व यंत्र के प्रति रुचि रही है

लगभग 10 वर्ष की आयु से ही इन्होंने अपने ईष्ट को गुरु मानकर कई दुर्लभ साधनाएं संपन्न की हैं 

उसके बाद भैरव वीरेंद्र जी को पूज्य श्री हरेश गुरु जी का सानिध्य प्राप्त हुआ पूज्य हरेश गुरु जी ने ईस्ट मंत्र द्वारा वीरेंद्र जी की दीक्षा संपन्न की दीक्षा के बाद वीरेंद्र जी ने पूज्य हरेश गुरु जी के सानिध्य में कई साधना संपन्न की 

वह उज्जैन के विक्रांत भैरव शमशान , चक्रतीर्थ शमशान , तारापीठ शमशान, गुवाहाटी के भूतेश्वर शमशान , कोलकाता के कालीघाट शमशान में अनेक प्रकार की साधना संपन्न की और अपनी शक्तियों का विस्तार किया

पूज्य हरेश गुरु जी द्वारा अघोर दीक्षा संपन्न करके दुर्लभ शमशान भैरव साधना पूर्ण की इसी वजह से पूज्य गुरुदेव द्वारा भैरव उपाधि प्रदान की गई 

और तंत्र जगत में एक नया नाम भैरव वीरेन्द्र रुद्रनाथ अघोरी हुआ  जो की तंत्र शक्ति द्वारा समाज कल्याण व परोपकार के कार्य वह आज भी कर रहे हैं 

और तंत्र मार्ग में आगे बढ़ रहे हैं तथा समाज को तंत्र के प्रति जागरूक कर रहे हैं

वशीकरण

वशीकरण का अर्थ है किसी को अपने वश में कर अपनी इच्छा अनुसार कार्य करवाना। इसका प्रयोग प्रेमी-प्रेमिका, नौकर-मालिक या किसी पर भी कर अपनी इच्छा अनुसार कार्य करवा सकते हैं। इसके अनेको फायदे है जिनका हम निजी जीवन में लाभ ले सकते है।

उच्चाटन

किसी भी व्यक्ति के मन में कार्य के प्रति विरोधी भावना रखने वाले के गुणस्थान आदि के प्रति अरुचि पैदा कर दी जाती है जिससे शत्रु से विकर्षण और कार्य के प्रति आकर्षण बन जाता है। उच्चाटन प्रयोग उनके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है जो किसी के वशीभूत हो चुके हैं होते हैं अपने कर्मपथ से भटक जाते हैं

काली साधना

10 महाविद्याओं में से साधक महाकाली की साधना को सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली मानते हैं, जो किसी भी कार्य का तुरंत परिणाम देती हैं। साधना को सही तरीके से करने से साधकों को अष्टसिद्धि प्राप्त होती है। काली की पूजा या साधना के लिए किसी गुरु या जानकार व्यक्ति की मदद लेना जरूरी है।

शत्रु नाशक पूजा

सांसारिक जीवन में इंसान मित्र व शत्रु दोनों ही होते है। पर जब किसी शत्रु के कारन जीवन मुश्किल हो जाये तो, इस पूजन द्वारा उस शत्रु को स्वयं से दूर किया जा सकता है अथवा उसके मन में जो शत्रुता का भाव है उसे बदला जा सकता है।

मनिच्छित विवाह पूजा

मनिच्छित जीवन साथी को साथ पाने व उनसे विवाह करना सभी चाहते है, परन्तु जाती धर्म व समाज के अनुसार उसे कई परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में मनिच्छित वशीकरण पूजा कर वो अपने साथी से विवाह कर सकता है, व अपने परिवार को भी खुश रख सकता है।

सम्मोहन तंत्र पूजा

समोहन किसी भी व्यक्ति व वस्तु को अपने हिसाब से चलाने की कला है। जिसके द्वारा मनुष्य उस अर्धचेतनाव्सथा में लाया जा सकता है जो कि समाधि व स्वप्नावस्था से मिली जुली होती है इस प्रयोग द्वरा मनुष्य अपनी प्रत्येक इत्छा अथवा मनोकामना पूरी कर सकता है।

लक्ष्मी पूजा

धन-धान्य की देवी लक्ष्मी को सभी प्रसन्न कर आशीर्वाद पाना कहते है। कारण भी साफ है कि वर्तमान समय में धन की संसार में जो स्थिति है वह अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। जीवन यापन तो क्या अब तो सम्मान भी व्यक्ति के धन को देखकर ही किया जाता है। माँ की कृपा से धन व सम्पनता प्राप्त होती है।

दस महाविद्या साधना

दस महाविद्या साधना मां महाकाली से आरंभ होकर मां त्रिपुरसुंदरी पर समाप्त होती है। दस महाविद्या अपने आप में एक संपूर्ण साधना पद्धति है। इसमें मां भगवती के दस अलग-अलग शक्ति स्वरूपों की पूजा की जाती हैं। भक्त अपनी श्रद्धानुसार किसी भी एक देवी की आराधना कर उन्हें सिद्ध कर सकते हैं।

तंत्रोक्त मंत्र दीक्षा लेने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Open chat
Hello 👋
Can we help you?